सड़क पर झुके पेड़ से मुख्य मार्ग में लग रहा जाम

सड़क पर झुके पेड़ से मुख्य मार्ग में लग रहा जाम

By ANAND KUMAR | July 28, 2025 11:51 PM
an image

तारापुर. सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग पर तारापुर से आगे बिहमा गांव में सड़क किनारे एक शीशम का विशाल पेड़ मुख्य पथ की ओर झुकता जा रहा है. जिसके कारण इसकी टहनियां बड़े वाहनों के छत से टकरा रही है. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. वाहन चालक यहां पर सावधानी बरतते हुए वाहन को पार कर रहे हैं. वैसे प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के बाद एसडीओ राजेश रंजन कुमार ने कहा कि वन विभाग से संपर्क स्थापित किया जा रहा है, जल्द ही पेड़ को कटवा दिया जाएगा. यहा वाहन चालक की जरा सी चूक से दुर्घटना हो सकती है. सावन का महीना चल रहा है. इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन देवघर की ओर जाते हैं. सावन माह में कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसलिए कच्ची एवं पक्की दोनों मार्ग पर शासन अपनी तैयारियां पूरी करती है. मुख्य बाजार में यूको बैंक के सामने की टहनी काट दी गई, परंतु बिहमा के पास मुख्य सड़क पर झुका हुआ शीशम के पेड़ को दिया गया, जिससे अब दुर्घटना की संभावना बनी हुई है. सोमवार को भी ऐसी स्थिति बनी कि घंटों सड़क जाम रहा. जाम बिहमा से लेकर उर्दूचौक तक लगी रही. जाम में फंसे कांवरिया वाहनों पर सवार कांवरिया परेशान नजर आये. समाचार लिखे जाने तक जाम की स्थिति बनी हुई थी और प्रशासन हटाने का प्रयास कर रही थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version