दियारा क्षेत्र में सड़क व कटाव की समस्या का शीघ्र होगा निदान : मंत्री

प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू का ग्रामीणों ने फूल-माला पहना कर भव्य स्वागत किया

By BIRENDRA KUMAR SING | May 27, 2025 8:38 PM
an image

मुंगेर जिले के प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने दियारा क्षेत्र के गांव का लिया जायजा

फोटो कैप्शन – 20. प्रभारी मंत्री का स्वागत करते ग्रामीण 21. समारोह में उपस्थित ग्रामीण

————————

बरियारपुर प्रखंड के गंगा पार झौवाबहियार एवं हरिणमार के ग्रामीणों की ओर से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शंभूशरण राय के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री का स्वागत समारोह मध्य विद्यालय मानिक मंडल टोला काली स्थान मैदान में आयोजित किया गया. जहां पर प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू का ग्रामीणों ने फूल-माला पहना कर भव्य स्वागत किया. प्रभारी मंत्री ने बताया कि सरकार ने उनको मुंगेर जिला का प्रभारी मंत्री का दायित्व सौंपा है. जिस नाते मेरा यह दायित्व है कि जिले का सुदूर से सुदूर गांव का समुचित विकास हो. सरकार और जनता के बीच हम कड़ी का काम कर रहे है. गांव-गांव जाकर सरकार की योजनाओं और उपलब्धि को बता रहे हैं. साथ ही उसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है या नहीं इसको देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस इलाके में एनडीए ने अपने शासनकाल में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा तक पहुंचाने का काम किया. हालांकि बाढ़ के समय सड़क टूटने की ग्रामीणों ने शिकायत की है. कटाव की समस्या को भी रखा है. जिसके शीघ्र निदान की दिशा में काम किया जायेगा. एनडीए सरकार का एक मात्र हर क्षेत्र को विकसित करना उद्देश्य है. खेल, शिक्षा सहित हर क्षेत्र में बिहार आगे बढ़ा है और तेजी से आगे बढ़ रहा है. स्थानीय विधायक प्रणव कुमार ने कहा कि एनडीए की सरकार में विकास से कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है. हर जगह विकास की किरण पहुंची और लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. सड़क व कटाव की समस्या को सरकार शीघ्र दूर करेंगी. शंभुशरण राय ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक पहली बार कोई प्रभारी मंत्री झौवाबहियार व हरिणमार आये है. यहां आकर उन्होंने जनता की समस्याओं को जाना और उसके शीघ्र निदान का आश्वासन भी दिया है. मौके पर क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या में एनडीए नेता व कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे.

स्वास्थ्य शिविर पहुंचे प्रभारी मंत्री

सदर प्रखंड के मोहुली पंचायत के आदर्श टोला टीकारामपुर में विधायक प्रणव कुमार के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू पहुंचकर कर वहां इलाज करा रहे हैं रोगियों से कुशल क्षेम पूछा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष शंभू शरण राय, आनंद प्रकाश सिंह, पूर्व जिला महामंत्री अरुण सिंह, पूर्व जिला मंत्री दीपक यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version