तारापुर . आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में सोमवार को तारापुर थाना क्षेत्र में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के फ्लैग मार्च किया और आमलोगों में निर्भीकता का माहौल कायम करने का प्रयास किया. फ्लैग मार्च की अगुवाई आरएएफ के इंस्पेक्टर राज कुमार, तारापुर के अपर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार और दरोगा अनिल सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मार्च तारापुर नगर पंचायत के तारापुर बाजार, उर्दू चौक और नवटोलिया क्षेत्र में किया गया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने कई स्थानों पर रुक-रुक कर स्थानीय लोगों से बातचीत भी की और उनकी राय जानी. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि यह फ्लैग मार्च चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में ऐसे मतदान केंद्रों की पहचान की जा रही है, जहां असामाजिक तत्वों द्वारा मतदान में बाधा उत्पन्न की जा सकती है. ऐसे स्थानों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के तहत मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराया जाएगा. आरएएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि आने वाले दिनों में लगातार मॉक ड्रिल की जाएगी. इसमें जवानों को यह सिखाया जा रहा है कि किसी भी आपात स्थिति में वे किस तरह से त्वरित कार्रवाई कर आम लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें