संग्रामपुर में नई रेल लाइन पर शीघ्र कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो होगा आंदोलन

रेल लाइन के निर्माण होने से बाबा बैजनाथ धाम, देवघर तक श्रद्धालुओं को सीधी सुविधा मिलेगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा

By ANAND KUMAR | May 23, 2025 7:37 PM
an image

संग्रामपुर में नई रेल लाइन की मांग को लेकर हुई आमसभा संग्रामपुर सुल्तानगंज-देवघर वाया असरगंज, तारापुर, संग्रामपुर, कटोरिया रेल परियोजना की स्वीकृति मिलने के बाद भी वर्षों से कार्य आरंभ नहीं किया गया है. इसे लेकर शनिवार को संग्रामपुर बाजार स्थित महावीर स्थान चौक पर सुल्तानगंज-तारापुर-संग्रामपुर कटोरिया रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक मनोज शाह की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया. आमसभा को संबोधित करते हुए संयोजक ने कहा कि भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जमालपुर आये हैं. उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज-देवघर वाया असरगंज, तारापुर, संग्रामपुर, कटोरिया रेल परियोजना की स्वीकृति के बावजूद वर्षों से काम शुरू नहीं हो पाया है. जबकि जमुई सांसद अरुण भारती द्वारा रेल मंत्री को पत्र भी भेजा गया है. बावजूद अबतक कोई पहल नहीं किया गया है. इस रेल लाइन के निर्माण होने से बाबा बैजनाथ धाम, देवघर तक श्रद्धालुओं को सीधी सुविधा मिलेगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इतना ही नहीं स्थानीय लोगों को रोजगार के भी अवसर प्राप्त होंगे. लेकिन एनडीए के दो सांसद और चार विधायकों के होते हुए भी यह योजना आज तक अधूरी है. अगर इस रेल परियोजना पर शीघ्र कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति आंदोलन को तेज करेगी और कार्य आरंभ कराकर रहेगी. सभा में उमाकांत शाह, कुन्नू भगत, कुश केसरी, देवेंद्र शाह, सुमित्रा देवी, विवेक यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version