मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं हुई सम्मानित

प्रखंड के घोरघट गांव में रविवार को ग्रामीण विकास मंच द्वारा मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 28 छात्र-छात्राओं को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया.

By ANAND KUMAR | April 20, 2025 10:31 PM
feature

बरियारपुर. प्रखंड के घोरघट गांव में रविवार को ग्रामीण विकास मंच द्वारा मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 28 छात्र-छात्राओं को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि कैप्टन जुगल किशोर पासवान थे. अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष बासुकी पासवान ने की. मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यार्थी का धर्म और कर्म विद्या धन प्राप्त करना है. जिसे ईमानदारी के साथ पूरा किया जाना चाहिए. पूर्व प्रधानाचार्य केदार पासवान ने कहा कि इन सभी बच्चों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. प्रधानाचार्य शोभा कुमारी ने कहा कि इस घोरघट ग्राम से पूर्व में तीन आईएएस बन चुके हैं. उस रिकॉर्ड को तोड़ आगे बढ़ाने का काम वर्तमान छात्र-छात्राओं की जिम्मेवारी है. जिससे आगे भी घोरघट का नाम रोशन होता रहे. अध्यक्ष ने कहा कि विद्यार्थियों की लगन और मेहनत ही उसे सफलता की मंजिल तक पहुंचाता है. सम्मानित होने वालों में आदित्य कुमार, सौरभ कुमार, निशा कुमारी, साहिल कुमार, रवीना खातून सहित 28 बच्चे शामिल थे. मौके पर आदर्श उच्च विद्यालय के बच्चे एवं अभिभावक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version