दिन के उजाले में चोर चोरी कर ले जा रहा था समान, वीडियो बनाने की भनक मिलते हुए समान फेंक हुआ फरार

सूचना पर पहुंची हेमजापुर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर वापस चला गया.

By BIRENDRA KUMAR SING | April 17, 2025 6:25 PM
feature

मुंगेर हेमजापुर थाना क्षेत्र के बाहाचौकी में गुरुवार को दिन के उजाले में चोरों ने शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. हालांकि चोर जब समान चोरी कर बोरी में बंद कर जा रहा था, तो उसे भनक मिली कि पड़ोसी ने वीडियो बना लिया है. जिसके कारण चोर चोरी के समान बोरी फेंक कर भाग गया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि बाहाचौकी निवासी शत्रुघ्न प्रसाद सिंह पिछले कई वर्षों से बाहर रह रहे हैं. चोरों ने गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे उनके घर का दरवाजा तोड़ कर उसके घर में प्रवेश किया. चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरा, केबल, इनवर्टर, पीतल का जग एवं खाने का बर्तन, कपड़ा तथा दीवार में लगे बिजली का सामान चोरी कर ली. जिसका वीडियो किसी पड़ोसी ने बना लिया. वीडियो बनाने की भनक लगते ही चोर सामान छोड़कर भाग गया. ग्रामीणों ने बताया कि इस सुने घर में चोरों ने तीन बार रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. सूचना पर पहुंची हेमजापुर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर वापस चला गया. इधर इस चोरी की घटना का वीडियो भी सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्रामीण एवं मकान मालिक ने बताया कि थाना में आवेदन देने से क्या फायदा होगा. पूर्व में चोरी की घटना को लेकर आवेदन दिया था, अब तक एक भी चोर को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. हेमजापुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि अब तक किसी ने इसे लेकर आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version