हवेली खड़गपुर. सोमवार की शाम नगर के मुख्य बाजार स्थित एकता पार्क के समीप एक बाइक पर सवार व्यक्ति के साथ ठेले पर फल और सब्जी लगाने वाले दुकानदारों ने मारपीट की. मारपीट के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. वहीं मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और सड़क के बीचोबीच डिवाइडर लगाने की कार्रवाई की. जानकारी के अनुसार, सितुहार निवासी बाइक सवार एक व्यक्ति नगर के मुख्य बाजार होकर जा रहा था. तभी आवागमन में दिक्कत होने और जाम की स्थिति बनने पर उसने ठेला वाले दुकानदार से थोड़ा साइड करने को कहा. इतना कहते ही दुकानदार और उसके कुछ सहयोगियों ने बाइक सवार व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट किया. इसके बाद सितुहार गांव के लोग एकता पार्क मुख्य बाजार क्षेत्र पहुंचने लगे और मारपीट करने वालों की खोज करने लगे. लेकिन मारपीट करने वाला दुकानदार ठेला लेकर फरार हो गया. वहीं माहौल के तनावपूर्ण होने की जानकारी मिलते हीखड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा सदलबल एकता पार्क मुख्य बाजार पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं माहौल को तनावपूर्ण देखते हुए सुरक्षात्मक डिवाइडर लगाया. वहीं पुलिस मारपीट करने वाले की पहचान में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें