ठेले वाले ने व्यक्ति के साथ की मारपीट

सोमवार की शाम नगर के मुख्य बाजार स्थित एकता पार्क के समीप एक बाइक पर सवार व्यक्ति के साथ ठेले पर फल और सब्जी लगाने वाले दुकानदारों ने मारपीट की.

By AMIT JHA | June 23, 2025 10:24 PM
feature

हवेली खड़गपुर. सोमवार की शाम नगर के मुख्य बाजार स्थित एकता पार्क के समीप एक बाइक पर सवार व्यक्ति के साथ ठेले पर फल और सब्जी लगाने वाले दुकानदारों ने मारपीट की. मारपीट के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. वहीं मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और सड़क के बीचोबीच डिवाइडर लगाने की कार्रवाई की. जानकारी के अनुसार, सितुहार निवासी बाइक सवार एक व्यक्ति नगर के मुख्य बाजार होकर जा रहा था. तभी आवागमन में दिक्कत होने और जाम की स्थिति बनने पर उसने ठेला वाले दुकानदार से थोड़ा साइड करने को कहा. इतना कहते ही दुकानदार और उसके कुछ सहयोगियों ने बाइक सवार व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट किया. इसके बाद सितुहार गांव के लोग एकता पार्क मुख्य बाजार क्षेत्र पहुंचने लगे और मारपीट करने वालों की खोज करने लगे. लेकिन मारपीट करने वाला दुकानदार ठेला लेकर फरार हो गया. वहीं माहौल के तनावपूर्ण होने की जानकारी मिलते हीखड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा सदलबल एकता पार्क मुख्य बाजार पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं माहौल को तनावपूर्ण देखते हुए सुरक्षात्मक डिवाइडर लगाया. वहीं पुलिस मारपीट करने वाले की पहचान में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version