तीन सहोदर भाई-बहनों की मौत पर रो पड़ा पूरा इलाका, क्षेत्र में मातमी सन्नाटा

महिला-पुरुष सैकड़ों की संख्या में लोग गंगा घाट की और दौड़ पड़े.

By BIRENDRA KUMAR SING | May 13, 2025 6:59 PM
feature

– दो बेटे व एक बेटी की मौत से दहल उठी मां, बिखलती मां ने कहा हे भगवान हम मां-बेटी को क्यों छोड़ दिया

मुंगेर

तीन भाई-बहनों की हो गयी मौत, मल्लाह ने मां-बेटी की बचायी जान

घर में रहती थी तीन भाई-बहन, बीए की छात्रा थी मृतका शालू

—————————————————

——————————————————–

उत्सवी माहौल पर लगा ग्रहण, घर में पसरा मातम

मुंगेर :

ग्रामीणों ने बताया कि संजय यादव के घर में कुल देवता (गोसाई) आवासित है. उसके छोटे भाई सुमित कुमार अपने घर गोसाई ले जाना चाहता था. जबकि गोतिया में ही एक लड़की की शादी थी. जिसके कारण संजय यादव अपनी पत्नी व बेटा अमन के साथ 5 मई को दिल्ली से अपने घर कल्याणचक आया. 8 मई को शादी संपन्न होने के बाद पूरा परिवार विधि विधान के साथ गोसाई पूजन में लग गये. 14 मई को विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर गोसाई सुमित कुमार अपने घर ले जाता. जिसको लेकर पूरे घर में उत्सवी माहौल था. लेकिन किसी का ग्रहण लगा और गंगा स्नान करने के दौरान उसी घर के तीन-भाई बहन की मौत गंगा में डूबने से हो गयी. जिसके कारण घर में मातमी सन्नाटा पसर गया.

हमरा काहे छोड़ देलहो हो भगवान

आंखों के सामने अपने तीन-तीन जिगह के टुकड़े को डूबते देख मां का कलेजा फट गया. उसके आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रही है. रोते-रोते वह बेहोश हो जा रही थी.जब होश आता तो वह दहाड़ मारकर रोने लगती थी. बिखलती मां कह रही थी हो भगवान हमरा काहे छोड़ देलहों हो, हमरो हमरा बेटवा-बेटी के साथ काहे नहीं उठा लिये. पिता संजय और पूरे परिवार का भी रो-रो कर बुरा हाल था.

बॉक्स

गंगा घाट से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक लगी रही भीड़

मुंगेर :

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version