मुंगेर. शहर की सड़कों के गड्ढा मुक्त नहीं होने से बारिश के दिनों में शहरवासियों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर उभरे गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने से सुगम यातायात मुश्किल हो रहा है. जिसके कारण राहगीरों के साथ ही स्थानीय लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. रिक्शा, ठेला, टोटो चालक पर तो आफत आन पड़ी है. क्योंकि अचानक गड्ढे में जाने से वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. इतना ही नहीं बारिश के कारण सड़कों के धंसने का सिलसिला भी नहीं रूक रहा है.
सड़कों के गड्ढों में भरा पानी, शहरवासी परेशान
शहर की सड़कों को पेयजलापूर्ति योजना और सिवरेज योजना के पाइप लाइन व घरों में कनेक्शन देने के लिए मुख्य सड़क से लेकर गली-कूची की सड़कों को तोड़ दिया गया था. लेकिन खुदाई की गयी सड़कों को भरने में बड़े पैमाने पर अनियमितता और लापरवाही बरती गयी. जिसके कारण सड़कों के धंसने से गड्ढा होना आम बात हो गयी है. कागजों में ही सड़कों को गड्ढा भरने की कार्रवाई की गयी. जिसके कारण शहर की अधिकांश सड़कें ऐसी है जो आज भी जर्जर है. जिसके कारण बारिश होने पर गड्ढों में पानी भर जा रहा है. सोमवार की रात और मंगलवार की सुबह बारिश होने से शहर के रिफ्यूजी कॉलोनी मुंगेर स्टेशन रोड, टाउन हॉल से आजाद चौक रोड, बेकापुर, मुरारी पेट्रोल पंप रोड, चौक बाजार दुर्गा स्थान रोड के गड्ढों में पानी भर गया. जबकि मकससपुर, खानकाह रोड, मनिया चौराहा रोड, महद्दीपुर, हसनगंज-बिंदवारा रोड में भी गड्ढों में पानी भरा हुआ है. जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है.
पूरबसराय अंडर ब्रिज को जलजमाव से नहीं मिल रही मुक्ति
पूरबसराय अंडर ब्रिज को जलजमाव से मुक्ति नहीं मिल पा रही है. हल्की बारिश में भी उसमें पानी जमा हो जाता है. अंडर ब्रिज से पानी निकालने के लिए जो नाला बनाया गया है, उसका हाल यह है कि एक तरफ का पानी तो निकल जाता है, लेकिन दूसरे तरफ एक बारिश होने पर सप्ताह भर उसमें पानी जमा रहता है. जिसके कारण एक ही तरफ से वाहनों का परिचालन होता है. जिससे अंडर ब्रिज के नीचे और दोनों तरफ जाम की स्थिति बन जाती है. इतना ही नहीं अगर 10 से 15 मिनट भी तेज बारिश हो जाए तो अंडर ब्रिज में दो से तीन फीट पानी जमा हो जाता है. जिसके कारण उस होकर पार करने वाले वाहन का इंजन तक बंद होता है. आज तक अंडर ब्रिज से पानी निकासी की व्यवस्था नगर निगम प्रशासन नहीं कर सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है