बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, पांच मोटर साइकिल के साथ तीन गिरफ्तार, एक फरार

किला परिसर स्थित सरकारी कार्यालयों के सामने से मोटर साइकिल उड़ाने वाले गिरोह का मुंगेर पुलिस ने रविवार को उद्भेदन किया.

By BIRENDRA KUMAR SING | April 13, 2025 8:08 PM
feature

झारखंड के धनबाद चिरकुंडा निवासी सूरज है सरगना, जमालपुर में ले रखा है किराये पर मकान

एक चोर के घर पिस्तौल, कारतूस, खोखा बरामद, चोर फरार

मुंगेर. किला परिसर स्थित सरकारी कार्यालयों के सामने से मोटर साइकिल उड़ाने वाले गिरोह का मुंगेर पुलिस ने रविवार को उद्भेदन किया. पुलिस ने जमालपुर और धरहरा में छापेमारी कर जहां सरगना सहित तीन चोरों को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस को चकमा देकर फरार हुए चोर के घर से एक पिस्तौल, कारतूस, खोखा बरामद हुआ. इस छापेमारी के दौरान कुल पांच चोरी की मोटर साइकिल चोरों के घरों से पुलिस ने बरामद की है.

किला क्षेत्र से लगातार हो रही थी बाइक चोरी, एसपी ने गठित की टीम

4 अप्रैल को कोर्ट परिसर से चोरों ने एक ग्लैमर मोटर साइकिल की चोरी कर ली थी. जबकि उससे ठीक दो दिन पूर्व रजिस्ट्री कार्यालय परिसर से भी पैशन प्रो मोटर साइकिल की चोरी हुई थी. इससे पूर्व भी कई मोटर साइकिल चोरी की घटना प्रतिवेदित हुई थी. जिसकी प्राथमिकी कोतवाली थाना में दर्ज है. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने एसडीपीओ सदर अभिषेक कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिसमें कोतवाली थानाध्यक्ष राजेश तिवारी व अन्य को शामिल किया गया था. टीम ने आसूचना संकलन, तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से बाइक चोर की पहचान की और उसके बाद एक के बाद एक गिरफ्तारी व मोटर साइकिल की बरामदगी शुरू हो गयी.

चोर के पास से मास्टर चाबी भी बरामद

एसडीपीओ ने बताया कि टीम ने जमालपुर नयागांव में छापेमारी कर सूरज मालाकर को गिरफ्तार किया, जो झारखंड के धनबाद जिले के चिरकुंडा का रहने वाला है. वह जमालपुर में किराये के मकान में रहता है. उसके पास से मोटर साइकिल खोलने वाला एक मास्टर चाबी बरामद की गयी. उसने मोटर साइकिल चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने धरहरा थाना क्षेत्र के लकड़ीहार गांव निवासी टुनटुन कोड़ा को गिरफ्तार किया. जहां से चोरी की दो मोटर साइकिल बरामद की गयी. उसके बाद लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के खोपावार गांव में छापेमारी कर सिद्धेश्व कोड़ा के पुत्र राजेश कुमार को गिरफ्तार किया. जिसके घर से पुलिस ने दो चोरी की मोटर साइकिल बरामद की. जबकि धरहरा थाना क्षेत्रके बड़ी गोविंदपुर गांव में छापेमारी कर राकेश कुमार के घर से एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गयी, जबकि वह फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

पुलिस को चकमा देकर राकेश फरार, हथियार व कारतूस जब्त

बताया जाता है कि धरहरा में एक के बाद एक छापेमारी व गिरफ्तारी करते हुए पुलिस इस बाइक चोर गिरोह में शामिल धरहरा थाना क्षेत्र के बड़ी गोविंदपुर गांव निवासी राकेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर छापेमारी की. हालांकि राकेश पुलिस को चकमा देते हुए अंधेरा का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके बिछावन के नीचे एक एक देशी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, तीन खोखा, एक बिंडोलिया पुलिस ने बरामद किया. जबकि उसका आधार, पैन कार्ड व अन्य कागजात भी जब्त कर लिया. उसके घर से भी एक चोरी की मोटर साइकिल पुलिस ने जब्त की है.

सरकारी कार्यालयों के पास रैकी कर देते थे वारदात को अंजाम

झारखंड राज्य के धनबाद निवासी गिरफ्तार सरगजना सूरज ऑटो व टोटो से जमालपुर से मुंगेर आता था. जिसके बाद वह बाजार क्षेत्र के अलावे किलो परिसर के सरकारी कार्यालयों के पास रैकी करता था. उसे पता था कि रजिस्ट्री ऑफिस, कोर्ट परिसर सहित अन्य कार्यालय जाने वाले लोग आधा-एक घंटा के पहले नहीं आयेगा. वह मोटर साइकिल लगाने वालों को देखता था कि वह किधर जा रहा है. जिसके बाद वह मोटर साइकिल मास्टर चाबी से खोल कर ले भागता था. जबकि धरहरा से गिरफ्तार टुनटुन कोड़ा चोरी की बाइक खपाने का काम करता था. इतना ही नहीं गिरफ्तार राजेश और फरार राकेश चोरी की बाइक का पार्ट्स खोल कर इधर-उधर करता था. हालांकि चोरी की बाइक ये लोग कहां बेचते थे, इस संबंध में अभी पूछताछ जारी रहने है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version