दियारा में अपराध की घटना को अंजाम देने जुटे तीन अपराधी हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार तारापुर दियारा में मंगलवार की शाम एसटीएफ व मुंगेर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया.

By BIRENDRA KUMAR SING | May 14, 2025 6:06 PM
feature

पटना, खगड़िया व झारखंड के रहने वाले हैं गिरफ्तार अपराधी प्रतिनिधि, मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार तारापुर दियारा में मंगलवार की शाम एसटीएफ व मुंगेर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. इसमें मुंगेर व खगड़िया जिला के अलावे झारखंड के अपराधी शामिल हैं. पुलिस ने मौके पर से दो देसी कट्टा व 14 जिंदा कारतूस बरामद किया है. सभी अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए दियारा में जमा हुए थे. इस कार्रवाई में कुख्यात अपराधी संजय सिंह घने मकई खेत का आड़ लेकर भाग निकला. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह बिंद टोली निवासी कुख्यात अपराधी संजय सिंह अपने गिरोह के साथ भारी मात्रा में अवैध हथियार व गोली लेकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए अपने बासा पर ठहरा हुआ है. एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एसटीएफ व मुफस्सिल थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से दियारा में कार्रवाई की. पुलिस टीम जब बासा को चारों ओर से घेराबंदी कर रही थी तो पुलिस बल को देखकर बासा से निकलकर चार लोग भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर तीन व्यक्ति को दबोच लिया, जबकि एक व्यक्ति घने मकई खेत की आड़ लेकर भाग निकला. पुलिस ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया उसमें पटना जिले के पचमहला थाना क्षेत्र के जंजिरा डुमरा निवासी भवेश कुमार उर्फ भवीश कुमार, खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के गवास बिंद टोला निवासी जाटो सिंह व झारखंड राज्य के साहेबगंज जिला के जीरवावाड़ी थाना क्षेत्र के जोगी चौधरी शामिल है. पुलिस ने तलाशी के दौरान दो देसी कट्टा, 14 जिंदा कारतूस बरामद किया, जबकि दो मोबाइल को भी जब्त किया गया है. एसपी ने बताया कि फरार अपराधी संजय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version