राणा गौरी शंकर, मुंगेर. मुंगेर लोकसभा का चुनाव भले ही एनडीए के पक्ष में रहा और जदयू के कद्दावर नेता एवं पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने यहां से जीत दर्ज की, लेकिन मतों के आंकड़े ने एनडीए को सोचने पर विवश कर दिया है. एक ओर जहां 2019 के मुकाबले इस बार के चुनाव में ललन सिंह को तीन प्रतिशत कम मत प्राप्त हुआ. वहीं संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभा में जहां उन्हें पिछले चुनाव में शानदार मतों के अंतर से जीत मिली थी. वहीं इस बार मतों का अंतर लगभग आधा रहा. यहां तक की लखीसराय विधानसभा में जहां पिछली बार उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 57,978 मतों से पराजित किया था. वहीं इस बार यह अंतर घटकर 43,489 रह गया. वैसे पूरे लोकसभा में सर्वाधिक मत उन्हें लखीसराय विधानसभा में ही मिला है.
संबंधित खबर
और खबरें