मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चुआबाग में रविवार की देर रात पुलिस ने तीन हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक देसी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद हुआ है. इस मामले में कासिम बाजार थाना में मामला दर्ज कर सोमवार को तीनों हथियार तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि रविवार को मकससपुर बीचागांव निवासी शेरू कुमार को गिरफ्तार किया था. जिसकी निशानदेही पर रविवार की रात चुआबाग में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान हथियार की खरीद बिक्री करते तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों में जमुई जिले के विपिन कुमार और सचिन कुमार तथा लखीसराय जिला के मेदनीचौकी निवासी मनीष कुमार शामिल है. उन्होंने बताया कि जमुई के दोनों युवक हथियार की खरीदने मुंगेर आया था. जबकि मेदनीचौकी निवासी मनीष हथियार की बिक्री करने वहां पहुंचा था. इनके पास से एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. विदित हो कि एक दिन पूर्व रविवार को कासिम बाजार थाना की पुलिस ने हथियार तस्कर व दो कांडों के फरार शेरू को गिरफ्तार किया था, जो कुख्यात पवन मंडल का सहयोगी है. गिरफ्तार सभी लोगों को सोमवार को जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें