कल तक स्नातक सेमेस्टर-3 में परीक्षा फॉर्म भरने का समय
विद्यार्थी 3 से 5 मार्च के बीच विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.
By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 5:57 PM
मुंगेर . एमयू ने अपने सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-3 के लिये सोमवार से परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया आरंभ की है. जिसमें विद्यार्थियों को विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 5 मार्च तक का समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि बुधवार को समाप्त हो जायेगा. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि वैसे विद्यार्थी, जो पूर्व में किसी कारणवश परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाये थे. वैसे विद्यार्थी 3 से 5 मार्च के बीच विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. जिसमें विद्यार्थियों को 600 रूपये परीक्षा फॉर्म के साथ 100 रूपये का विलंब शुल्क कुल 700 रूपये का शुल्क जमा करना होगा. जबकि परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराना अनिवार्य होगा.
स्नातक सेमेस्टर-3 में नामांकन की अंतिम तिथि आज
—————————————-
कल तक बीएड पार्ट-1 में रजिस्ट्रेशन का मौका
मुंगेर . एमयू ने अपने पांच बीएड कॉलेज में सत्र 2024-26 बीएड पार्ट-1 में नामांकित विद्यार्थियों के लिये सोमवार से दोबारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ की है. जिसमें विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए 5 मार्च तक का समय दिया है. जिसकी अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो जायेगी. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि उक्त सत्र के वैसे विद्यार्थी, जो पूर्व में किसी कारणवश रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित रह गये थे. वैसे विद्यार्थी 3 से 5 मार्च के बीच अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वहीं रजिस्ट्रेशन के पूर्व विद्यार्थियों को संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन कराना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .