मुंगेर. सदर अस्पताल स्थित प्री-फैब्रिकेटेड में शुक्रवार को सीएस डाॅ रामप्रवेश प्रसाद की अध्यक्षता में जिले की विभिन्न पंचायतों से चिह्नित चैंपियन आशा के जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया गया. उक्त प्रशिक्षण का उद्देश्य जिले के विभिन्न पंचायतों में समुदाय स्तर पर संचालित स्वास्थ्य से संबंधित वेब एप्लिकेशन जैसे एमआशा, एफपीएलएमआईएस, एनसीडी पोर्टल, यूविन पोर्टल आदि को सुदृढ़ करना है. बैठक में उपस्थित आशाओं को उक्त एप्लिकेशन की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी. इसके अतिरिक्त समुदाय स्तर पर संचालित मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव, एवं उच्च जोखिम वाली महिलाओं का फॉलो अप करने, परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत योग्य दंपतियों की लाइन लिस्ट करते हुए उनका बंध्याकरण करवाने, अंतरा सुई लगवाने, टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत सर्वे एवं ड्यू लिस्ट अद्यतन करने, टीबी, एनसीडी एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रम का उन्मुखीकरण किया गया. इसके अतिरिक्त सभी आशाओं को निर्देशित किया गया कि अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें एवं समुदाय स्तर पर आभा आईडी भी बनवाना सुनिश्चित करेंगे. जिला स्तर पर आशा प्रशिक्षित होने के उपरांत अपने-अपने पंचायतों में अन्य आशाओं को भी प्रशिक्षित करेंगी एवं कार्य करने में सहयोग प्रदान करेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें