जमालपुर. 50 हजार रुपये रंगदारी में नहीं देने पर दो चचेरे भाइयों को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया. मामला जमालपुर थाना क्षेत्र का है, जिसको लेकर जमालपुर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. पीड़ित राजन कुमार ने कहा है कि वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंचनगढ़ बैंक का निवासी है. उसका पुत्र संध्या कुमार अपने चाचा रोहित कुमार यादव के घर रहता है, जो जमालपुर थाना क्षेत्र के गायत्री नगर में रहता है. शनिवार की सुबह उसका पुत्र अपने चचेरे भाई मोनू कुमार के साथ बाजार जा रहा था. इस क्रम में गायत्री नगर गली नंबर चार के निकट सिंटू यादव का पुत्र रजनीश कुमार अपने मित्र सनी कुमार, रोशन कुमार, निखिल कुमार ने सात-आठ सहयोगियों के साथ दोनों चचेरे भाइयों पर लाठी डंडा व लोहे के राड से हमला कर दिया. रजनीश कुमार ने उसके पुत्र के सिर पर प्रहार कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया, जिसका इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जमालपुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर कांड दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें