अपराध की साजिश रचते सुलतानगंज के दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
असरगंज पुलिस ने गुरुवार की देर रात एक चाय की दुकान पर छापेमारी कर अपराध की योजना बनाते हुए दो युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया
By AMIT JHA | June 13, 2025 7:42 PM
असरगंज.
असरगंज पुलिस ने गुरुवार की देर रात एक चाय की दुकान पर छापेमारी कर अपराध की योजना बनाते हुए दो युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया. दोनों युवक सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गोपाल रोड विषहरी स्थान निवासी मुसो यादव का पुत्र प्रशांत कुमार व नवादा गांव निवासी श्रीराम यादव का पुत्र निलेश कुमार है. तारापुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सुल्तानगंज-असरगंज मुख्य मार्ग में चाफा गांव के समीप विषहरी स्थान चाय दुकान के आस पास कुछ संदिग्ध लोग अपराध की योजना बना रहें हैं. जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद को दी गयी. जिनके निर्देश पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. टीम मौके पर पहुंची और दो युवकों को संदिग्ध हालत में मुख्य सड़क पर धूमते पाया गया. वहीं पुलिस को देखते ही दोनों युवक वहां से भागने लगे. जिसे पुलिस द्वारा पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान दोनों युवकों के पास एक पिस्टल, एक कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गोपाल रोड विषहरी स्थान निवासी मुसो यादव का पुत्र प्रशांत कुमार व नवादा गांव निवासी श्रीराम यादव का पुत्र निलेश कुमार है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध असरगंज थाना कांड संख्या 81/25 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि चाफा गांव समीप चाय दुकान पर देर रात असामाजिक तत्वों की जमावड़ा लगने की सूचना भी मिली है. जिसे लेकर पुलिस लगातार चाय दुकान पर नजर रख रही है. छापेमारी दल में असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय, एएसआई अमित कुमार, बलराम यादव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .