मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर में शनिवार की शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों के बीच इस दौरान हुए मारपीट में कुछ लोग आंशिक रूप से घायल भी हो गये. सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंची और मामला को शांत कराया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि मारपीट मामले में एक पक्ष के मो रजी अहमद के आवेदन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है. हालांकि, दूसरे पक्ष से अबतक कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें