हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित गौशाला मार्केट में शुक्रवार की दोपहर अपराध की योजना बना रहे दो युवकों को पुलिस ने लोडेड देशी कट्टा, एक गोली और बाइक के साथ गिरफ्तार किया. जबकि एक युवक भागने में सफल रहा. जानकारी देते हुए खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली कि गौशाला मार्केट परिसर में एसबीआई बैंक के समीप कुछ आपराधिक तत्व अपराध की योजना बना रहे हैं. इसी सूचना पर पुलिस बल के साथ कार्रवाई की गई तो वहां खडे़ तीन युवकों ने पुलिस वाहन को देखते ही बाइक पर सवार होकर भागने की कोशिश करने लगा. जिसमें से दो युवकों को सशस्त्र बल के जवानों ने धर दबोचा. वहीं एक युवक भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला. गिरफ्तार दोनों युवकों की जब तलाशी ली गयी तो एक युवक के कमर से एक लोडेड देशी कट्टा तथा जेब से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. साथ ही एक बाइक को भी जब्त किया. गिरफ्तार अपराधी मुढेगरी गांव निवासी राकेश सिंह का पुत्र गौतम कुमार एवं राजकुमार सिंह का पुत्र अनुज कुमार है. गिरफ्तार दोनों युवकों से फरार युवक के संदर्भ में पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें