संग्रामपुर. शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये गये छापेमारी अभियान में संग्रामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सोमवार की शाम गश्ती के दौरान डिलेवरी देने जा रहे दो शराब तस्कर को पुलिस ने 20.4 लीटर देशी महुआ के साथ गिरफ्तार किया. जबकि तस्कर के बाइक को भी जब्त की. बताया जाता है कि संग्रामपुर थाना के एएसआई अंकित कुमार संध्या गश्ती पर थे. इसी दौरान थाना क्षेत्र के कहुआ स्थित गणेश शंकर धर्मशाला के समीप पुलिस ने एक बाइक सवार को संदेह के आधार पर रोका. जिस पर दो व्यक्ति सवार थे और बीच में एक बैग रखा हुआ था. जब पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो देसी महुआ शराब की कई थैलियां बरामद हुई. बरामद शराब की कुल मात्रा 20.4 लीटर है जो किसी को डिलेवरी देने जा रहा था. पुलिस ने दोनों शराब तस्कर गंगटा थाना क्षेत्र के रोपामोड़ दरियापुर गांव निवासी अमित कुमार और नीलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उसकी बाइक भी जब्त की. गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें