मुंगेर. बासुदेवपुर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए 48 घंटों के अंदर शेरपुर आइटीसी के समीप से चोरी हुई ई-रिक्शा को खगड़िया से बरामद कर लिया. साथ ही दो चोर को भी गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दलहट्टा निवासी मंटू कुमार की शिकायत पर एक जुलाई को ई-रिक्शा चोरी की प्राथमिकी दर्ज हुई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि 30 जून की शाम शेरपुर आइटीसी के पास से उसका ई-रिक्शा किसी ने चोरी कर ली है. अनुसंधान के दौरान पुलिस ने खगड़िया से ई-रिक्शा को बरामद करते हुए दो चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में चंडिका स्थान निवासी मनोज मंडल के पुत्र रवि कुमार तथा उसके दोस्त हरेराम सहनी का पुत्र राज कुमार है. गिरफ्तार रवि व उसके दोस्त राज कुमार ने टोटो चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, जिसके बाद दोनों को बुधवार को जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें