9:30 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर उधना-मालदा टाउन होली स्पेशल ट्रेन पहुंची जमालपुर

ट्रेन सुबह 7:20 बजे जमालपुर पहुंची. 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 6:32 बजे के बजाय 8:10 बजे जमालपुर पहुंची.

By ANAND KUMAR | March 20, 2025 8:08 PM
an image

जमालपुर मालदा रेल मंडल के किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर ट्रेनों के विलंब परिचालन का सिलसिला लगातार बना हुआ है. होली का त्यौहार बीत जाने के बाद भी यात्रियों की भीड़ को देखते हुए होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. बुधवार को जमालपुर पहुंचने वाली होली स्पेशल ट्रेन लगभग 9:30 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर गुरुवार की सुबह जमालपुर पहुंची. बताया गया कि 03418 डाउन उधना-मालदा टाउन होली स्पेशल ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय बुधवार रात्रि 21:05 बजे था. परंतु यह ट्रेन गुरुवार की सुबह 6:36 बजे जमालपुर पहुंची. 13023 अप हावड़ा-गया एक्सप्रेस भी लगभग 2 घंटे विलंब से चली. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 5:25 बजे था. परंतु यह ट्रेन सुबह 7:20 बजे जमालपुर पहुंची. 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 6:32 बजे के बजाय 8:10 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि 15098 डाउन जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्रातः 7:59 बजे के बजाय 9:49 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि 13334 डाउन पटना-दुमका एक्सप्रेस लगभग 1 घंटे लेट चली. वहीं 20502 डाउन आनंद विहार-अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग 15 मिनट पहले 10:55 बजे ही जमालपुर पहुंच चुकी थी. दूसरी तरफ 22406 डाउन आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस लगभग ढाई घंटे लेट चलकर पूर्वाह्न 11:32 बजे जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 9:10 बजे है. इसके कारण 22405 आप भागलपुर आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 13:55 बजे के बजाय 14:25 बजे भागलपुर से रवाना हुई और अपने निर्धारित समय 14:40 बजे के बजाय 15:36 बजे जमालपुर पहुंची. ———————————————————- बाॅक्स ——————————————————- धीना रेलवे स्टेशन पर रुकेगी बालूरघाट बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस जमालपुर : रेलवे ने 15733/34 बठिंडा बालूरघाट बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस का स्टॉपेज ईस्ट सेंट्रल रेलवे के धीना स्टेशन पर देने की घोषणा की है. मुख्यालय कोलकाता के पीआरओ डी दत्ता ने बताया कि 22 मार्च को यात्रा आरंभ करने वाली 15734 डाउन बठिंडा बालूरघाट एक्सप्रेस तथा 24 मार्च को 15733 अप बालूरघाट बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस धीना रेलवे स्टेशन पर रुकने लगेगी. उन्होंने बताया कि बठिंडा से बालूरघाट आने वाली ट्रेन संध्या 18:40 बजे तो बालूरघाट से बठिंडा जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस प्रातः 8:15 बजे धीना स्टेशन पहुंचेगी और दोनों तरफ से यह ट्रेन 2 मिनट के लिए वहां रुकेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version