तारापुर. नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने एवं पैसे के लिए ब्लैकमेल करने के मामले में आरोपी जमालपुर निवासी जितेंद्र शर्मा को यूपी की पुलिस ने तारापुर पुलिस के सहयोग से मंगलवार को तारापुर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए यूपी के गाजियाबाद जिला के कविनगर थाना क्षेत्र में दर्ज कांड के आरोपित को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस के दरोगा विशाल राज तारापुर पहुंचे थे. तारापुर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में मुंगेर न्यायालय ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए ले जाया गया. जिसके बाद यूपी पुलिस आरोपी को अपने साथ ले जायेगी. बताया गया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से युवक की लड़की से बातचीत शुरू हुई. उसके बाद उसके घर पर आना-जाना शुरू हुआ. इसके बाद युवक ने जबरन लड़की के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया. इतना ही नहीं वीडियो वायरल करने के नाम पर तीस हजार रुपये की उगाही भी की. तंग होकर लड़की के स्वजनों ने पुलिस का सहारा लिया और उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद यूपी पुलिस ने मुंगेर जिले के जमालपुर निवासी जितेन्द्र शर्मा को तारापुर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया. वर्तमान में वह तारापुर थाना के पीछे किराए के मकान में रहकर कार्य कर रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें