कीचड़ व जलजमाव से कराह रहा तारापुर का सब्जी बाजार, लोग परेशान

पिछले तीन-चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से तारापुर सब्जी बाजार की हालत बद से बदतर हो गयी है.

By ANAND KUMAR | June 22, 2025 7:35 PM
an image

तारापुर. पिछले तीन-चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से तारापुर सब्जी बाजार की हालत बद से बदतर हो गयी है. जगह-जगह कीचड़ जमा हो गया है और सड़ी सब्जियों के फेंके जाने से सड़ांध की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. खासकर कीचड़मय सड़क के बीच फिसलन बन गयी है और लोगों को सब्जी खरीदना मुश्किल हो गया है. बारिश ने सब्जी बाजार की सड़क को कीचड़ और जलजमाव में तब्दील कर दिया है. जिससे सब्जी विक्रेताओं और खरीदारों को परेशानी हो रही है. यूं तो तारापुर नगर पंचायत हो चुका है और इस हाट में नगर पंचायत एवं निजी लोगों द्वारा टैक्स की वसूली भी की जाती है. बावजूद कीचड़मय सड़क से निजात दिलाने की दिशा में कोई पहल की जा रही है. यूं कहें कि स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. कीचड़मय सड़क के बीच बाइक सवार के साथ ही पैदल चलने वाले राहगीरों भी गिरकर चोटिल हो जा रहे है. कीचड़युक्त सड़क को देखकर लोग बाजार के अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं. स्थानीय बुद्विजीवी प्रो. पुष्पेंद्र कुमार सिंह, चन्द्रशेखर कुमार विष्णु, राम प्रकाश केशरी कहते हैं कि तारापुर सब्जी बाजार की समस्या का समाधान करने के लिए स्थानीय प्रशासन को तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है. तभी आमलोगों की परेशानी दूर होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version