एसपी ऑफिस के समक्ष किया महमदा के ग्रामीणों ने प्रदर्शन

एसपी ऑफिस के समक्ष पुलिस द्वारा निर्दोष ग्रामीणों की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया.

By BIRENDRA KUMAR SING | May 27, 2025 6:57 PM
an image

मुंगेर नयारामनगर थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी पर कब्जा को लेकर महमदा व गढ़ीरामपुर गांव के बीच तनाव कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. महमदा के ग्रामीणों ने मंगलवार को एसपी ऑफिस के समक्ष जहां निर्दोष ग्रामीणों की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया. वहीं दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करते के लिए न्याय का गुहार लगाया है. मंगलवार को दर्जनों की संख्या में महमदा के ग्रामीण ऑटो व टोटो पर सवार होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. इसमें महिलाओं की संख्या काफी थी. ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस के समक्ष पुलिस द्वारा निर्दोष ग्रामीणों की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने एसपी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि महमदा के लोग गढ़ीरामपुर के आतंक से आतंकित है. रविवार की रात करीब 10 बजे गढीरामपुर के 200 से 300 लोग द्वारा गढ़ीरामपुर के पूर्व मुखिया शैलेश चौधरी, अजय चौधरी व अन्य के नेतृत्व में पूरे गांवमें घर-घर मारपीट व गाली-गलौज किया. कई घरों का दरवाजा तोड़ दिया गया. लूटपाट भी किया गया. गोलीबारी भी की गयी. जिसके कारण पूरा महमदा गांव आतंकित और दहशत में है. नयारामनगर थाना की उपस्थित में गढ़ीरामपुर के लोगों ने आतंक मचाया. थाना द्वारा निर्दोश व्यक्तियों को पकड़ा गया है. ग्रामीणों ने एसपी से अविलंब कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version