ठाकुरबाड़ी कब्जाने के लिए महमदा व गढीरामपुर में रार

ठाकुरबाड़ी कब्जाने के लिए महमदा व गढीरामपुर में रार

By BIRENDRA KUMAR SING | May 27, 2025 12:29 AM
feature

मुंगेर – नयारामनगर थाना क्षेत्र के महमदा गांव स्थित ठाकुरबाड़ी पर कब्जा को लेकर महमदा व गढीरामपुर गांव के लोग कुछ वर्षों से आमने-सामने है. जिसे लेकर कई बार दोनों गांव के बीच पथराव व गोलीबारी की घटना हो चुकी है. नियंत्रित करने में भी पुलिस के पसीने छूटते रहे हैं. इस विवाद पर विराम लगाने के लिए प्रशासन काे सख्त होने की जरूरत है. दोनों गांव में विवाद गहराता जा रहा है, जो कभी भी विस्फोटक हो सकता है.

ठाकुरबाड़ी की दीवार व चबूतरा तोड़ने पर पथराव व गोलीबारी

बताया जाता है महमदा स्थित ठाकुरबाड़ी में ठाकुरबाड़ी धार्मिक न्यास समिति की ओर से राधा-कृष्ण का मंदिर निर्माण किया जा रहा है. यह निर्माण वहां पूर्व में चैती दुर्गा समिति द्वारा बनाये गये दुर्गा मंदिर में ही किया जा रहा था. महमदा के लोगों ने इसका विरोध किया. रविवार की रात लगभग 8:30 बजे के बाद महमदा गांव के लोगों की हुजूम वहां पहुंचा और राधा-कृष्ण मंदिर के लिए बनाये जा रहे दीवार व चुबतरा को तोड़ दिया. काम कर रहे गढीरामपुर के मजूदरों को मारपीट कर भगा दिया. जिसमें एक मोटर साइकिल व कचरा ढुलाई में लगे एक टोटो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इतना ही नहीं बिजली ट्रांसफर्मर से बिजली काट कर पथराव करना शुरू कर दिया. जबावी कार्रवाई में गढीरामपुर के लोगों के लोगों ने भी पथराव किया. ग्रामीणों की माने तो दोनों ओर से एक दर्जन चक्र हवाई फायरिंग भी की गयी. सूचना मिलते ही एसपी सैयद इमरान मसूद, एसडीपीओ सदर अभिषेक सहित अन्य कई थानों की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.

प्राथमिकी दर्ज, आठ गिरफ्तार

नयारामनगर थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद ने बताया कि ठाकुड़बाड़ी समिति के अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 18 नामजद व 25 अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है. आवेदन में कहा गया कि ठाकुरबाड़ी धार्मिक न्यास परिषद पटना से संबंद्ध है और उसके निर्देश पर यहां राधा-कृष्ण की प्रतिमा स्थापित करने के लिए मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन महमदा के लोगों ने रविवार की रात मंदिर के नवनिर्मित दीवार व चबूतरा को तोड़ दिया. वहां मौजूद गढीरामपुर के लोगों ने विरोध किया तो महमदा के लोगों ने पथराव व गोलीबारी शुरू कर दी. घटना में कई लोग घायल हो गये. मोटर साइकिल व टोटो भी क्षतिग्रस्त हुआ है. इधर महमदा के लोगों ने पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है. आठ लोगों की गिरफ्तारी से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ नामजदों को गिरफ्तार किया. जिसमें महमदा गांव के प्रमोद कुमार साहू, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, प्रताप कुमार अकेला, मनोज कुमार साह, विमल कुमार, पिंकु पंडित, अंकित कुमार एवं रोहित कुमार शामिल है.

ठाकुरबाड़ी में पुलिस बल प्रतिनियुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version