बरियारपुर में बरियारपुर में सारेआम वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या

बरियारपुर थाना क्षेत्र के विजयनगर में मंगलवार की देर शाम सशस्त्र अपराधियों ने वार्ड सदस्य परमजीत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी

By DHIRAJ KUMAR | June 24, 2025 10:21 PM
an image

बरियारपुर.

बरियारपुर थाना क्षेत्र के विजयनगर में मंगलवार की देर शाम सशस्त्र अपराधियों ने वार्ड सदस्य परमजीत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने उसे उस समय गोली मारी जब वह एचएच 80 पर मिशन स्कूल मोड के समीप हर घर नल का जल का मोटर चलाने के बाद घर लौट रहा था. अपराधियों ने उसे कनपटी में गोली मारी, इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल उठाकर मुंगेर सदर अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मुन्ना मंडल का 35 वर्षीय पुत्र परमजीत कुमार रात लगभग 9:00 घर लौट रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही परिजन व आसपास के लोग वहां पहुंचे. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार परमजीत अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था तथा तीन माह पुर्व भागलपुर जिले के घोघा शाहपुर कमाल में उसकी शादी हुई थी. मौके पर बरियारपुर थाना अध्यक्ष वीरभद्र कुमार पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version