Shivdeep Lande: पत्नी और बेटी के साथ सीताचरण मंदिर पहुंचे शिवदीप लांडे, बोले- शब्दों में वर्णन करना मुमकिन नहीं

Video Shivdeep Lande: शिवदीप लांडे इन दिनों बिहार में घूम रहे हैं. होली से एक दिन पहले उन्होंने अपने परिवार के साथ सीताचरण मंदिर में पूजा किया.

By Paritosh Shahi | March 13, 2025 7:22 PM
an image

Shivdeep Lande Video : रियल सिंघम के नाम से मशहूर शिवदीप लांडे ने 28 फरवरी को अपनी नई पारी का ऐलान किया. उन्होंने कहा था कि ‘रन फॉर सेल्फ’ के बैनर तले बिहार में रह कर वो काम करेंगे. उन्होंने किसी राजनितिक दल में शामिल होने से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि उनका आने वाला बिहार की बेहतरी में लगायेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार को बदलने के मकसद से वो काम करेंगे. इसी क्रम में गुरुवार को वो मुंगेर स्थित सीताचरण मंदिर पहुंचे. इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मुंगेर में माता सीता ने अपने पदस्पर्श से पावन कर सम्पूर्ण भारतवर्ष में महापर्व छठ का अनुष्ठान किया था. यहाँ उस सीताचरण मंदिर के दर्शन से मेरा मन तृप्त हुआ. बिहार के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत का ये एक विशेष प्रतीक है. यहाँ मैंने पवित्रता एवं असीम शक्ति का अनुभव किया ही और साथ-साथ कष्टहरनी घाट से गंगा माँ के गोद में बैठकर, सम्पूर्ण हरियाली से लिपटे दियारा से गुजरते हुए मंदिर तक का सफ़र मेरे लिए एक ऐसी अद्भुत साधना थी जिसको शब्दों में वर्णन करना मुमकिन नहीं. आज लोग मन की शांति के लिए विभिन्न स्थानों को जाते है परन्तु मन की अगाध शांती और नैसर्गिक सुंदरता में समा जाने के लिए सीताचरण मंदिर का सफ़र कुछ कम नहीं!”

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version