बरियारपुर. आगामी 8 जून को पटना के बापू सभागार में अखिल भारतीय सूढ़ी वैश्य संगठन द्वारा सूढ़ी जाति का अधिकार महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसकी सफलता को लेकर बुधवार को बरियारपुर के महदेवा में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रदेश महिला प्रभारी ज्योति वैद्य, प्रमंडलीय संयोजक अनिल वैद्य, जिला संयोजक प्रो दिलीप रंजन, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. संजय भारतीय मुख्य रूप से मौजूद थे. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सूढ़ी जाति आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद इसे अतिपिछड़ा जाति में शामिल नहीं किया गया है और न ही राजनीति में हिस्सेदारी दी गयी है. इस जाति को सरकार एवं नेता हमेशा नजरअंदाज करते रहे हैं. अब समय आ गया है, हमलोगों को एकजुट होकर अपने अधिकार लेने का. इसके लिए सूढ़ी जाति के लोग आगामी 8 जून को बापू सभागार पटना में एकत्रित होकर अपनी आवाज को बुलंद करेंगे और अपने हक व अधिकार के लिए सरकार तक अपनी आवाज पहुंचायेंगे. फिर भी इस जाति को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल और राजनीति में हिस्सेदारी नहीं दी गई तो आने वाले चुनाव में इसका जवाब दिया जायेगा. प्रमंडलीय संयोजक ने कहा कि बिहार में इस जाति के 40 लाख वोटर हैं, जो लगभग 25 से 30 विधानसभा क्षेत्र में बाहुल्य स्थिति में है और 15 सीटों पर निर्णायक स्तिथि में होती है. अगर हमलोगों की मांग को सरकार नजर अंदाज करती है तो इसका परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा. मौके पर प्रखंड संयोजक राजेश कुमार, प्रफुल्ल कुमार, नवीन कुमार भारती, रंजीत कुमार आर्य, हरिओम मंडल उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें