तारापुर
स्वचछता पर्यवेक्षक के नेतृत्व में सभी पंचायतों के स्वच्छताकर्मी लखनपुर से तेघड़ा मोड़ तक मानिकपुर , तेघड़ा मोड़ से गोगाचक मोड़ तक, धोबई, रामपुर विषय एवं खैरा, गोगाचक से छत्रहार मोड़ तक, छत्रहार मोड़ से धर्मराय मोड़ तक, धर्मराय से वैदपुर पुल तक, वैदपुर पुल से मड़वा धर्मशाला तक साफ-सफाई का कार्य करेंगे. पर्यवेक्षक को निर्देश दिया गया है कि अपने दैनिक कार्य के अतिरिक्त कच्ची कांवरिया पथ की साफ-सफाई प्रतिदिन कराना सुनिश्चित करेंगे एवं ग्रुप में फोटो भी शेयर करेंगे. कार्य में शिथिलता बरतने पर इसे गम्भीरता से लिया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि प्रतिदिन कच्ची कांवरिया पथ में साफ-सफाई होने से कांवरियों को गंदगी से निजात मिलेगी और कांवरिया पथ सुंदर भी दिखेगा.
कच्ची कांवरिया पथ से हटाया गया अतिक्रमण
फोटो कैप्शन : 8. कच्ची कांवरिया पथ से हटाया गया अतिक्रमण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है