मुंगेर. सोमवार को श्रद्धा-भक्ति के साथ सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री तथा सोमवती अमावस्या का व्रत किया. सुहागिन महिलाओं ने पूरे आस्था व विश्वास के साथ वट सावित्री की पूजा-अर्चना की तथा सती सावित्री व सत्यावन की कथा का श्रवण किया. कई महिलाओं ने सोमवती अमावस्या का व्रत रखा. महिलाओं ने एक-दूसरे को श्रृंगार वस्तु भेंट कर अपने अपने पति की लंबी उम्र की कामना की. दोपहर बाद तक वट वृक्षों के नीचे सुहागिन महिलाओं की भीड़ लगी रही.
संबंधित खबर
और खबरें