संवाद में महिलाओं ने समस्याओं की लगाई झड़ी, गांव के विकास में दी अपनी सुझाव

जीविका समूह की दीदियों ने अपनी सफलता की भी कहानी सुनाई.

By ANAND KUMAR | April 24, 2025 8:31 PM
feature

बरियारपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय अखाड़ा टोला में गुरुवार को जीविका द्वारा महिला संवाद का आयोजन किया गया. संवाद में एसजेवाय नोडल अजय कुमार एवं प्रोक्योरमेंट मैनेजर विकास कुमार ने महिलाओं को वीडियो के माध्यम से सरकारी योजनाओं से अवगत कराया. इसके उपरांत महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय निर्माण हेतु किये गये सर्वे को पुन: पारदर्शी तरीके से सर्वे कराने की मांग की. रतनपुर पंचायत की ललिता देवी ने वार्ड नंबर 10 और 13 में पक्की सड़क, नाला, फूलन देवी ने गांव से बैंक दूर होने के कारण गांव में सीएसपी खोलने एवं पूजा देवी ने अस्पताल अधिक दूर होने के कारण एक स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने की मांग रखी. इसके अलावा वार्ड नंबर 10 में एक मिनी आंगनबाड़ी केंद्र, नल-जल योजना का लाभ देने एवं नल-जल की पाइप लाइन को मरम्मत करने की आवाज उठाई. पूजा देवी ने सिंचाई कार्य के लिए एक बोरवेल बनाने की मांग की. पूजा देवी ने कहा कि बेटियों के मैट्रिक, इंटर एवं स्नातक उत्तीर्ण होने पर प्रोत्साहन राशि प्राप्त हुआ. इसलिए सभी महिलाएं अपनी बेटियों को पढ़ायें और सरकार द्वारा दिये जा रहे प्रोत्साहन राशि का लाभ उठायें. उन्होंने जीविका के प्रति आभार जताई कि जीविका समूह से जुड़ी तो थोड़ा-बहुत पढ़ना-लिखा सीखा और हस्ताक्षर करना भी आया. मौके पर सीएलएफ से किरण भारती, रंजना देवी, सीसी प्रतीक सुमन, हेमंत कुमार सहित महिलाएं उपस्थित थी. इधर कल्याण टोला पंचायत के भेलवा टोला में अभिनंदन जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद का आयोजन किया गया. जहां महिलाओं ने बेवाक तरीके से अपनी बातों को रखी. संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी सफलता की कहानी सुनाई असरगंज : प्रखंड के सजुआ पंचायत भवन में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं को वाहन में लगे एलइडी स्क्रीन पर सरकारी योजनाओं से संबंधित वीडियो दिखाया गया और मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुनाया गया. इस दौरान जीविका समूह की दीदियों ने अपनी सफलता की भी कहानी सुनाई. सजुआ पंचायत के विद्यालय में योग शिक्षा हेतु योग शिक्षक नियुक्त करने, पंचायत में एक खेल मैदान बनाने एवं मैदान में ही जिम की व्यवस्था करने की मांग की. जिससे गांव के युवा सेना भर्ती की तैयारी कर सके. इसके बाद वीणा देवी ने नाला बनवाने, पंचायत भवन में लाइब्रेरी खुलवाने, वार्ड 4 स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर भवन का जीर्णोद्धार करने एवं प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराने की आकांक्षा रखी. चंदा देवी ने एम्बुलेंस सुविधा, रीता देवी नाला, रेणु देवी ने पशु चिकित्सा केंद्र खोलने की मांग की. वहीं वार्ड 5 में नाला का निर्माण कर जलजमाव से निजात दिलाने की मांग की गई है. मौके पर कुमारी साक्षी, विमल सिंह, अनुपम, मनीष कुमार, सुमन कुमारी उपस्थित थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version