देश की दिशा व दशा बदल सकते कामगार

देश की दिशा व दशा बदल सकते कामगार

By BIRENDRA KUMAR SING | July 23, 2025 11:13 PM
an image

मुंगेर. भारतीय मजदूर संघ का 70 वां स्थापना दिवस बुधवार को स्थानीय तोपखाना बाजार स्थित एएस ट्रेनिंग सेंटर में मनाया गया. अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष असद शमसी ने की. जबकि मुख्य अतिथि राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य प्रो अजफर शमसी ने दीप प्रज्वलित कर और महापुरुषों के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर दिल्ली से विहिप के सर संचालक मोहन भागवत के संबोधन का प्रोजेक्टर माध्यम से लाइव दिखाया गया. प्रो अजफर शमसी ने कहा कि देश और दुनिया की सबसे बड़ी संगठन बीएमएस है. जिसकी स्थापना दत्तोपंत ठेंगड़ी ने 23 जुलाई 1955 को की थी. इसका उद्देश्य राष्ट्रहित सर्वोपरि है, उसके बाद उद्योग हित व मजदूर हित है. राष्ट्र के नव निर्माण में बीएमएस की बड़ी भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि मजदूर ही देश की दिशा और दशा बदल सकते है. इनको नजर अंदाज कर कोई सत्ता के शिखर पर नहीं पहुंच सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजदूर के अधिकार के लिए अनेक कल्याणकारी काम किए हैं. जिसका इंप्लांटेशन बिहार की डबल इंजन की सरकार अग्रोत्तर करवाई कर रही है. मजूदरों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. असद शमसी ने कहा कि बीएमएस का सदस्य होना ही गर्व कि बात है. जब इसकी स्थपना हुई थी तो इसका सिर्फ एक सदस्य था. आज यह दुनिया का सबसे बड़ा संगठन बन गया है. उद्योग में भी बीएमएस ने आपार सफलता पाई. मौके पर जिला मंत्री रामप्रवेश, अमर, संजय साव, शाहीद हुसैन, मजहर सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version