स्नातक सेमेस्टर-दो की परीक्षा में विद्यार्थियों को मिलेगा 15 मिनट का अतिरिक्त समय
मुंगेर विश्वविद्यालय के स्नातक सेमेस्टर-दो के सत्र 2024-28 की परीक्षा 18 अगस्त से होगी. जिसके लिये विश्वविद्यालय ने परीक्षा का शेड्यूल तथा केंद्रों से संबंधित जानकारी जारी कर दी है
By AMIT JHA | August 3, 2025 7:15 PM
मुंगेर.
मुंगेर विश्वविद्यालय के स्नातक सेमेस्टर-दो के सत्र 2024-28 की परीक्षा 18 अगस्त से होगी. जिसके लिये विश्वविद्यालय ने परीक्षा का शेड्यूल तथा केंद्रों से संबंधित जानकारी जारी कर दी है. वहीं स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा के दौरान दोनों पालियों में विद्यार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा, क्योंकि विश्वविद्यालय इस सत्र की परीक्षा ओएमआर वाले उत्तरपुस्तिका पर लेगा. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा 18 अगस्त से ली जायेगी. जो 27 अगस्त तक चलेगी. परीक्षा को लेकर कुल 26 केंद्र बनाये गये हैं. जहां प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9.45 से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 से 5.15 बजे तक ली जायेगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर एमजेसी विषयों को 4 ग्रुप में बांटा गया है. जबकि एमआईसी विषयों को 4, एमडीसी विषयों को 3 तथा एईसी, एसईसी, भीएसी विषयों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. जिसके अनुसार ही प्रतिदिन की परीक्षा होगी.
15 मिनट का मिलेगा अतिरिक्त समय
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा ओएमआर वाले उत्तरपुस्तिका पर ली जायेगी. जिसके लिये ही परीक्षा अवधि के दौरान दोनों पालियों में विद्यार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस उत्तरपुस्तिका में केवल पहला पेज, जिसपर विद्यार्थी अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य जानकारी अंकित करते हैं, केवल वहीं पेज ओएमआर व बारकोड युक्त होगा. जबकि इसके बाद शेष पेज पर विद्यार्थी पूर्व की तरह परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर देंगे. उत्तरपुस्तिका का पहला पेज चार भाग में होगा. जिसमें पहला भाग छोटा व लंबा स्लिप होगा. जिसपर विद्यार्थी अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, सत्र, नाम, विषय, तिथि आदि भरेंगे. जिसके बाद दूसरा व तीसरा भाग वीक्षक व उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन वाले शिक्षकों के लिये होगा. जिसे विद्यार्थी नहीं भरेंगे. इसके बाद चौथे भाग में विद्यार्थी ओएमआर की तरह रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, सेंटर कोड आदि जानकारी बॉक्स को रंग कर भरेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .