मुंगेर. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और डाकघर विभाग द्वारा संयुक्त रूप से डाक अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम (ईएलपी) कोर्स प्रारंभ किया गया है. जिसका उद्देश्य भारत के 1.39 शाखा डाकघरों में 2.78 लाख युवाओं को व्यावहारिक ज्ञान देना है. जिसमें पोस्ट ऑफिस और चल रही योजनाओं का प्रतिदिन के संचालन का व्यावहारिक प्रदर्शन करना है. इसके अलावा युवाओं के लिए टीम निर्माण, समस्या समाधान, संचार कौशल, संगठनात्मक कौशल आदि के निर्माण के लिए तंत्र आदि करना है. मुंगेर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डा मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि ईएलपी कोर्स के लिए निकटतम डाकघर के शाखा से 10वीं उत्तीर्ण युवा, जो 15 से 29 वर्ष की आयु के हैं, आवेदन कर सकते हैं. इस कोर्स के लिए 2 सीट प्रत्येक डाक शाखा में निर्धारित किया गया है. जिसके आवेदन की अंतिम तिथि 8 जून 2025 है. इस नि:शुल्क कोर्स को करने के लिए माई भारत पोर्टल और पोस्टल ईएलपी पर पंजीकरण अनिवार्य है. 120 घंटे के कोर्स को 13 से 30 जून तक युवाओं के लिए संचालित किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें