
::: सावन पांडेय के नेतृत्व में सड़क जाम कर प्रदर्शन, प्रशासन के खिलाफ दिखी नाराजगी
::: लंबे समय से जलजमाव के कारण आसपास के दुकानदार, पब्लिक व राहगीरों को हो रही है परेशानी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गोबरसही चौक से डुमरी रोड में शुक्रवार को उस वक्त तनाव बढ़ गया जब सालों से जमा नाले के पानी और बेतरतीब अतिक्रमण से आजिज आये स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. बिहार क्लब के सामने, समाजसेवी सावन पांडेय के नेतृत्व में जुटे प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मोहल्लावासियों का कहना है कि डुमरी से गोबरसही जाने वाले इस महत्वपूर्ण मार्ग पर नाले का पानी अक्सर जमा रहता है, जिससे न सिर्फ आवागमन मुश्किल होता है, बल्कि आसपास की दुकानों का भी बुरा हाल है. एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि इस गंदे पानी की वजह से ग्राहक हमारी दुकानों तक नहीं आ पाते. हमारी रोजी-रोटी पर सीधा असर पड़ रहा है और भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. प्रदर्शनकारियों ने साफ तौर पर कहा कि जलजमाव के कारण उनके व्यापार चौपट हो गये हैं. पैदल रास्ते से गुजरना संभव नहीं है. अतिक्रमण और प्रशासन की अनदेखी पर सवाल प्रदर्शनकारियों ने इस बदहाली के लिए सीधे तौर पर अतिक्रमण और प्रशासन की अनदेखी को जिम्मेदार ठहराया। उनका आरोप है कि संबंधित विभाग इस समस्या को जानते हुए भी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द नाले की सफाई कराई जाये और इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाये. ताकि, व्यापारी और आम जनता चैन की सांस ले सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है