Home बिहार पूर्णिया पूर्णिया विवि के समक्ष विद्यार्थी परिषद ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

पूर्णिया विवि के समक्ष विद्यार्थी परिषद ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

0
पूर्णिया विवि के समक्ष विद्यार्थी परिषद ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

पूर्णिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के समक्ष सद्बुद्धि यज्ञ आयोजित किया. इस मौके पर विश्वविद्यालय परिसर अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि विवि प्रशासन ने कोई भी निर्णय छात्र-छात्राओं के हित में नहीं लिया .है जब भी वह कोई निर्णय लेता है तो छात्र-छात्राओं के हित में न होकर विवादित हो जाता है. इसलिए हम छात्र यज्ञ करके भगवान से प्रार्थना करते हैं कि इनको सद्बुद्धि प्रदान करें. जिला संयोजक चंदन कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अभी तक प्रवेश परीक्षा और परिणाम में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिला सह संयोजक राजा कुमार ने कहा कि भगवान इनको सद्बुद्धि दें कि अपने बुद्धि विवेक का इस्तेमाल करें और निष्पक्ष भाव से छात्रहित में निर्णय लें.पीएचडी के नामांकन 2023 एवं पीएचडी 2024 अप्लाई में तिथि जारी करें. हर हमेशा एक सप्ताह, 10 दिन , 12 दिन का समय लेना विवि प्रशासन को अक्षम साबित कर रहा है. इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंदन कुमार नंदन, नगर मंत्री रितेश यादव, नगर शाह मंत्री निलेश कुमार, सुंदरम कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष आयुष कुमार, नगर मंत्री हिमांशु कुमार, नगर सह मंत्री नितिन शर्मा , बम बम झा, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version