
: पंप ठप, बोरिंग फेल, ब्रह्मपुरा में सड़क जाम; बूंद-बूंद को तरसता शहर
::: गन्नीपुर आइटीआइ बोरिंग फेल होने से टैंकर से निगम कर रहा आपूर्ति, फिर भी लोगों को राहत नहीं वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर शहर में पेयजल संकट गहराता जा रहा है और अब यह लोगों के गुस्से के रूप में फूट पड़ा है. सोमवार को ब्रह्मपुरा लक्ष्मी चौक पर पानी की किल्लत से आजिज आये मोहल्लेवासियों ने सड़क जाम कर हंगामा खड़ा कर दिया. लगभग एक घंटे तक चले इस प्रदर्शन ने शहर में व्याप्त जल संकट की भयावह तस्वीर उजागर कर दी. दरअसल, शहर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. कहीं बोरिंग फेल हो गयी है, तो कहीं नगर निगम के जलापूर्ति पंप धोखा दे रहे हैं. गन्नीपुर आइटीआइ पंप के खराब होने से आसपास के इलाकों में टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है, लेकिन यह प्रयास नाकाफी साबित हो रहा है. निगम की जलापूर्ति व्यवस्था पर निर्भर परिवार सबसे ज्यादा परेशान हैं. हालात तब और बिगड़ गये जब शहर का एक महत्वपूर्ण जलस्रोत, अखाड़ाघाट पंप, पिछले दो दिनों से तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गया है. इसके चलते सिकंदरपुर, बालूघाट, अखाड़ा घाट से लेकर सरैयागंज और पंकज मार्केट तक के इलाके पानी की आपूर्ति ठप पड़ गयी है. इन इलाकों के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. विशेष रूप से वार्ड नंबर 14 के अलावा वार्ड 15 और 17 में पेयजल संकट गहरा गया है. यहां के निवासी पानी की तलाश में मारे-मारे फिर रहे हैं. सोमवार देर शाम तक नगर निगम के कर्मचारी अखाड़ाघाट पंप को ठीक करने में जुटे रहे, लेकिन तकनीकी खामी दूर नहीं हो सकी. अब उम्मीद जतायी जा रही है कि मंगलवार शाम तक पंप को चालू कर दिया जायेगा, लेकिन तब तक इन इलाकों के लोगों को पानी के लिए लंबा इंतजार करना होगा. बॉक्स ::: आश्वासन पर माने मोहल्लेवासी, पार्षद ने कहा गंभीर है समस्या पानी की समस्या से त्रस्त ब्रह्मपुरा के लोगों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा. लोगों ने लक्ष्मी चौक पर सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराकर जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम खुला. इधर, पार्षद मो अंजार का कहना है कि उनके वार्ड में पानी की समस्या गंभीर हो गयी है. लोगों को परेशानी काफी हो रही है. निगम को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने चाहिए. बॉक्स :: महापौर कल करेंगी जलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा इधर, दिनों-दिन शहरी क्षेत्र में गहराते पेयजल समस्या को देखते हुए महापौर निर्मला साहू जलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की तैयारी में हैं. बुधवार को वे शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर नगर निगम से किस तरह की कवायद की जा रही है. इन सभी बिंदुओं पर गहराई से समीक्षा करेंगी. इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारी व कर्मियों को तैयारी करने का आदेश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है