India Pakistan Conflict: भारत के प्रहार से सहमा पाकिस्तान, चीन से लगाई मदद की गुहार, Dragon ने दिया साथ

India Pakistan Conflict: भारत के साथ जारी तनाव के बीच पाकिस्तान को उसके सबसे 'करीबी दोस्त' चीन का सपोर्ट मिल गया है. पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर इस्लामाबाद और दिल्ली के बीच तनाव के बीच सोमवार को चीनी राजदूत जियांग जैदोंग ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात की और कहा कि चीन दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान का हमेशा समर्थन करेगा.

By ArbindKumar Mishra | May 5, 2025 8:58 PM
an image

India Pakistan Conflict: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बनते जा रहे हैं. इसी बीच चीन ने पाकिस्तान को समर्थन देने का भरोसा जताया है. ‘रेडियो पाकिस्तान’ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी राजदूत जियांग जैदोंग ने राष्ट्रपति जरदारी से मुलाकात की. पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

चीन के सामने पाकिस्तान ने लगाई मदद की गुहार

भारत के ताबड़तोड़ एक्शन से सहमे पाकिस्तान ने चीन के सामने मदद की गुहार लगाई. पाक राष्ट्रपति जरदारी ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा हाल में उठाए गए कदमों पर चिंता व्यक्त की और कहा कि इस तरह की कार्रवाई क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा हैं. ‘रेडियो पाकिस्तान’ की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी राजदूत ने चीन और पाकिस्तान के बीच स्थायी और समय की कसौटी पर खरी उतरी मित्रता की पुष्टि की और इस रिश्ते को बहुत मजबूत बताया, जिन्होंने चुनौतीपूर्ण समय में हमेशा एक-दूसरे का समर्थन किया है.

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लिया ताबड़तोड़ एक्शन

भारत ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान से आने वाले या वहां से गुजरने वाले माल के आयात और अपने बंदरगाहों पर पाकिस्तानी जहाजों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि दिल्ली आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को रद्द कर दिया. अटारी बॉर्डर बंद करना और राजनयिक संबंधों को कम करना शामिल है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version