अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत

Plane crash: चिनले म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास मेडिकल ट्रांसपोर्ट विमान क्रैश होकर आग लगने से चार चिकित्सा कर्मियों की मौत. दुर्घटना की जांच FAA और NTSB कर रहे हैं. नावाजो नेशन ने शोक व्यक्त किया.

By Govind Jee | August 6, 2025 9:45 AM
an image

Plane crash: नावाजो नेशन के चिनले म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के निकट मंगलवार दोपहर लगभग 12:40 बजे एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और आग लग गई. यह विमान न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क स्थित CSI एविएशन का बीचक्राफ्ट किंग एयर 300 था. पुलिस के मुताबिक, विमान अस्पताल से मरीज को लेने के लिए जा रहा था. विमान में सवार चारों व्यक्ति मेडिकल क्षेत्र से जुड़े थे और उन्हें “नॉन-लोकल” बताया गया है. नावाजो नेशन के राष्ट्रपति बू न्यग्रेन ने इस घटना को “दिल तोड़ देने वाला” बताया और शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ये लोग दूसरों की जान बचाने के लिए समर्पित थे.

पढ़ें: PHOTOS: 80 साल बाद भी रूह कांप उठेगी! हिरोशिमा की तबाही की तस्वीरें देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Plane crash Arizona America: बचाव एवं राहत कार्य तुरंत शुरू

दुर्घटना के बाद नावाजो पुलिस विभाग के चिनले जिला और फायर व रेस्क्यू सर्विसेज के आपातकालीन कर्मी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने आग पर काबू पाया और राहत कार्य शुरू किया. हालांकि, विमान में सवार सभी चारों लोगों की मौत हो गई. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) इस दुर्घटना की जांच कर रहे हैं. जांच में विमान के उड़ान रिकॉर्ड, रखरखाव के दस्तावेज, मौसम और पायलट की उड़ान गतिविधियों का विवरण शामिल होगा. CSI एविएशन जांच में सहयोग कर रही है और मृतकों के परिवारों को सूचित कर चुकी है.

 नावाजो नेशन ने जताया शोक

राष्ट्रपति बू न्यग्रेन ने मृतकों के परिवारों और सहयोगियों को गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस दुखद घटना से पूरी नावाजो नेशन स्तब्ध है. उन्होंने शहीद मेडिकल कर्मियों के त्याग और सेवा को सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे महंगी शराब कौन सी? एक घूंट खरीदने में बिक जाएगा लग्जरी फ्लैट

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version