
औराई. प्रखंड क्षेत्र में पंचायत उप निर्वाचन के तहत ग्राम कचहरी पंच के चार पद एवं ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के एक पद के लिए नौ जुलाई को मतदान होगा तथा 11 जुलाई को मतगणना की तिथि निर्धारित की गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी विनीत कुमार सिन्हा ने बताया कि रतवारा पूर्वी, औराई एवं भलूरा पंचायत में पंचायत उपचुनाव की तिथि निर्धारित हो चुकी है. वर्तमान में नामांकन कार्य जारी है, नाम वापसी की तिथि 24 जून को निर्धारित की गयी है. पांचों मतदान केंद्र पर नौ जुलाई को वोट डाले जायेंगे एवं 11 जुलाई को मतगणना का कार्य संपन्न कर लिया जायेगा, इसके लिए प्रखंड में निर्वाचन कोषांग कार्य कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है