Home बिहार मुजफ्फरपुर ””आपकी बात, आपका शहर”” कार्यक्रम में उमड़ी भीड़, निगम अधिकारियों ने दिया समस्याओं के त्वरित निदान का आश्वासन

””आपकी बात, आपका शहर”” कार्यक्रम में उमड़ी भीड़, निगम अधिकारियों ने दिया समस्याओं के त्वरित निदान का आश्वासन

0
””आपकी बात, आपका शहर”” कार्यक्रम में उमड़ी भीड़, निगम अधिकारियों ने दिया समस्याओं के त्वरित निदान का आश्वासन

मुजफ्फरपुर: ””आपका शहर आपकी बात”” कार्यक्रम के तहत बुधवार को मुजफ्फरपुर नगर निगम के अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को करीब से सुना. वार्ड संख्या 11 (नगर भवन) और वार्ड संख्या 27 (चित्रगुप्त एसोसिएशन, छाता चौक) में आयोजित इन जनसंवाद कार्यक्रमों में भारी संख्या में आम लोग पहुंचे, जिन्होंने बिना किसी झिझक के अपनी परेशानियों को अधिकारियों के सामने रखा. पेयजल से लेकर सफाई तक पर उठे तीखे सवाल नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में नगर आयुक्त विक्रम विरकर के अलावा जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार और कनीय अभियंता करण कुमार भी मौजूद रहे. नागरिकों ने मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति की अनियमितता, सड़कों और नालियों की खराब हालत, राशन कार्ड संबंधी जटिलताएं, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत में देरी और मोहल्लों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यकता जैसे ज्वलंत मुद्दे उठाए. उपस्थित अधिकारियों ने जनता की बातों को बेहद गंभीरता से सुना और कई समस्याओं पर तो मौके पर ही संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश भी जारी कर दिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा. वार्ड 27 में पार्षद और निगम प्रबंधक ने संभाला मोर्चा वार्ड संख्या 27 अंतर्गत चित्रगुप्त एसोसिएशन, छाता चौक में पार्षद अजय कुमार ओझा, नगर प्रबंधक विष्णु प्रभाकर लाल, कर संग्रहकर्ता रामबाबू सिंह और अंचल संख्या 07 के अंचल निरीक्षक पंकज कुमार ने नागरिकों की समस्याओं को सुना. यहाँ भी पेयजल, सड़क, नाली, सफाई और स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं की शिकायतें प्रमुखता से सामने आईं. साथ ही, राशन कार्ड से जुड़ी दिक्कतें और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग भी उठाई गई. पार्षदों और अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शहर की समस्याओं का समाधान मिलकर किया जाएगा और ””शहर को हम मिलकर संवारेंगे””.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version