Buxar News: इस्माइलपुर गोली कांड में पुलिस के हत्थे चढ़ा एक अपराधी
एक दिन पूर्व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर में हुए गोली कांड में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 21, 2025 9:18 PM
बक्सर .
एक दिन पूर्व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर में हुए गोली कांड में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी अशोक गोप इस्माइलपुर का ही निवासी है. इस कांड में जख्मी मुन्ना राम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें कुल छह लोगों को नामजद आरोपित किया गया है. उन्हीं प्राथमिकी अभियुक्तों में अशोक गोप शामिल है. इसकी पुष्टि करते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है.
एसपी ने गठित की विशेष टीमदिन दहाड़े हुई इस घटना को पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने गंभीरता से लिया है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश दिया गया है. जिसके आलोक में पुलिस सक्रिय हो गई है और छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .