Home बिहार मुजफ्फरपुर मॉनसून से पहले नगर निगम की कवायद तेज, रामबाग चौड़ी आउटलेट की उड़ाही शुरू

मॉनसून से पहले नगर निगम की कवायद तेज, रामबाग चौड़ी आउटलेट की उड़ाही शुरू

0
मॉनसून से पहले नगर निगम की कवायद तेज, रामबाग चौड़ी आउटलेट की उड़ाही शुरू

::: पूर्वी इलाके के एक दर्जन से अधिक वार्डों को मिलेगी जलजमाव से राहत वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मॉनसून की दस्तक से ठीक पहले मुजफ्फरपुर नगर निगम ने शहर को जलजमाव से बचाने की कवायद तेज कर दी है. इसी कड़ी में, रामबाग चौड़ी आउटलेट की उड़ाही का काम प्रारंभ कर दिया गया है. यह आउटलेट शहर के पूर्वी हिस्से के एक दर्जन से भी अधिक वार्डों के पानी निकासी का प्रमुख माध्यम है. यह आउटलेट शहर के जल निकासी तंत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसकी नियमित उड़ाही न होने से बरसात के दिनों में जलजमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. नगर निगम द्वारा समय रहते इस आउटलेट की सफाई और उड़ाही का काम शुरू करने से उम्मीद है कि इस साल मॉनसून के दौरान पूर्वी मुजफ्फरपुर के कई वार्डों को जलजमाव की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version