
मुजफ्फरपुर. सीएचपी फाउंडेशन ने रविवार को कलमबाग चौक स्थित अमरनाथ मंदिर में निशुल्क सिलाई-कटाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया. उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष अमर कुमार पांडेय, डॉ पल्लवी सिन्हा सहाय, अजय नारायण सिन्हा, ऋचा नथानी, पूनम वर्मा, सुष्मिता प्रकाश, शिशिर नथानी और वार्ड 25 के पार्षद उमाशंकर पासवान ने किया. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अगले तीन महीने तक चलेगा, इसके बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. मौके पर फाउंडेशन के निदेशक अमित चंदन, राजीव झा, विजय कुमार, रामायण कुमार और अन्य सदस्य मौजूद रहे. संचालन श्यामल कुमार श्रीवास्तव ने किया. धन्यवाद ज्ञापन संयोजक अजय कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है