Home बिहार मुजफ्फरपुर बैंक ऑफ इंडिया फील्ड महाप्रबंधक ने की व्यवसाय समीक्षा

बैंक ऑफ इंडिया फील्ड महाप्रबंधक ने की व्यवसाय समीक्षा

0
बैंक ऑफ इंडिया फील्ड महाप्रबंधक ने की व्यवसाय समीक्षा

मुजफ्फरपुर. बैंक ऑफ इंडिया फील्ड जीएम पटना एसबी साहनी ने गुरुवार को एक होटल में मुजफ्फरपुर अंचल के सभी 87 शाखाओं की व्यवसाय समीक्षा और कार्यनीति की बैठक की. वित्तीय वर्ष 2024-25 में बैंक के व्यवसाय, ग्राहक सर्विस, अनुपालन, उत्पादकता व प्रॉफिट को ध्यान में रखते हुए उपस्थित शाखा प्रबंधकों से विस्तृत चर्चा की. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अंचल के डिपॉजिट, ऋण, एनपीए, परिचालन लागत व लाभ पर चर्चा के साथ साथ वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु विस्तृत रोडमैप बताया. उन्होंने बैंक ब्रांच को एक प्रॉफिट सेंटर के रूप में विकसित करने हेतु उपस्थित शाखा प्रबंधकों को जरूरी दिशा निर्देश दिये. आंचलिक प्रबंधक शैलेंद्र प्रसाद ने अंचल व शाखाओं के व्यवसाय के बारे में उपस्थित शाखा प्रबंधकों से चर्चा की. और वित्त वर्ष 2025-26 को ध्यान में रखते हुए बैंक के मार्केट शेयर को बढ़ाने, होम लोन पर विशेष बल देने व बजट प्राप्ति पर जोर दिया. उप आंचलिक प्रबंधक कुशल गुप्ता ने अनुपालन को बेहतर करने, ग्राहक सेवा को उत्कृष्ट बनाने, डिजिटल चैनल के विस्तार पर सबका ध्यान आकृष्ट कराया. उप आंचलिक प्रबंधक (वसूली) लक्ष्मेश्वर ठाकुर ने एनपीए के विभिन्न आयामों पर चर्चा की. उन्होंने शाखाओं से एनपीए को घटाने, लोन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और प्रॉफिट को बढ़ाने पर बल दिया. उन्होंने सभी को वर्तमान बैंकिंग परिदृश्य से अवगत कराया. आंचलिक कार्यालय के सभी कर्मी समीक्षा बैठक में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version