Home बिहार मुजफ्फरपुर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी

प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी

0
प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर महामाया संतोषी माता मंदिर में संतोषी माता की नयी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के प्रथम दिन कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ. कलश यात्रा स्थानीय सिकंदरपुर घाट से प्रारंभ होकर राणी सती मंदिर, सरैयागंज टावर चौक, तिलक मैदान, मोतीझील होते हुए धर्मशाला चौक स्थित महामाया संतोषी माता मंदिर मे समाप्त हुई. यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व बनारस से पधारे आचार्यों ने मंदिर समिति के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया सपत्नीक से वैदिक रीति से पूजा अर्चना करवा कर कलश यात्रा का शुभारंभ करवाया. यात्रा मे लगभग 500 महिलाओं व बच्चियों के साथ साथ समाज बंधुओं की अच्छी उपस्थिति रही. यात्रा में मंदिर परिवार से उपाध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया, सचिव अनिल कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष चंदन कुमार, जितेंद्र गुप्ता जी, प्रदीप सलामपुरिया, सुनील ठाकुर, भोला चौधरी, प्रणव भूषण, संतोष कुमार, ललित किशोर, राजकुमार जी, अनुमान सिंह, रोहन शर्मा, चंदन गुप्ता, गौरव जायसवाल, राम बाबू सुमन, राजेश पिन्टु, अमित रंजन पार्षद, विराट मेहता, प्रेम चौधरी, प्रकाश रंजन, बंटी, वासु यात्रा पूरी की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version