Home बिहार मुजफ्फरपुर सूढ़ी महासम्मेलन की तैयारी तेज : गायघाट विधानसभा में तैयारी को लेकर हुई मीटिंग

सूढ़ी महासम्मेलन की तैयारी तेज : गायघाट विधानसभा में तैयारी को लेकर हुई मीटिंग

0
सूढ़ी महासम्मेलन की तैयारी तेज : गायघाट विधानसभा में तैयारी को लेकर हुई मीटिंग

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

आगामी आठ जून को पटना में होने वाले भव्य सूढ़ी महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र के सोनपुर, सकरी और बखरी में स्वजातीय बंधुओं के बीच पहुंचकर आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की गयी. इस दौरान कार्यक्रम में ससमय पहुंचने और उसे ऐतिहासिक बनाने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को एकजुट करना और महासम्मेलन में उनकी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करना था. वक्ताओं ने महासम्मेलन के लक्ष्यों और उससे समाज को होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला, जिससे उपस्थित लोगों में काफी उत्साह देखा गया. मीटिंग में तिरहुत प्रमंडल संयोजक चितरंजन महतो, जिला संयोजक मोहन कुमार, मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष सूढ़ी समाज उत्थान मंच बीरेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद पूनम देवी, बंधु कुमार, मनोज अहियापुर, अहियापुर सूढ़ी समाज उपाध्यक्ष विनय कुमार साह , दिनेश महतो आदि मौजूद थे. सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प भी लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version