
प्रतिनिधि, कांटी नगर परिषद स्थित एक निजी होटल के सभागार में शुक्रवार को कृषि जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा को अंगवस्त्र और गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर विजय कुमार सिन्हा ने उपस्थित किसानों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार तभी आगे बढ़ेगा जब किसान आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि बिहार को विकसित करने की ताकत किसान के पास है. किसानों को सक्षम व सम्पन्न बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार पूरी तत्परता से काम कर रही है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आय और अधिक बढ़ाने के लिए नयी फसलों की खेती को प्रोत्साहित किया जाएगा.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि जन चौपाल में अब किसानों के साथ श्रमिक व कृषि व्यवसाय से जुड़े लोग भी शामिल होंगे. फूड प्रोसेसिंग व कृषि आधारित उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को मदद दी जाएगी. साथ ही खाद बीज होम डिलीवरी की व्यवस्था के लिए किसान सैनिक के रूप में कार्यकर्ता काम करेंगे. उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कृषि रेडियो व किसान कॉल सेंटर के माध्यम से किसानों की समस्याओं का समाधान होगा. इसके साथ – साथ किसानों के लाभ हेतु किसानों की राय से योजनाएं भी बनाई जाएगी. पंचायतीराज मंत्री केदार गुप्ता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में किसानों की आय दुगुनी करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. किसानों ने एक लाख रुपए तक का कृषि लोन माफ कराने की मांग की. किसानों ने चौपाल में पंचायत स्तर पर खाद बीज उपलब्ध कराने की मांग की. सदातपुर और लसकरीपुर के किसानों ने डेयरी के दूषित पानी से किसानों को नुकसान की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. मौके पर भाजपा और जदयू के जिलास्तर, प्रखंड स्तर के नेता, कार्यकर्ता, लीची अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक समेत कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है