Bokaro News : अपराधियों ने सिटी सेंटर में महिला से सोने की चेन छीनी

Bokaro News : दो दिन पूर्व हरला थाना थाना क्षेत्र में घटी थी घटना

By MANOJ KUMAR | May 17, 2025 12:38 AM
an image

Bokaro News

बोकारो सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर में शुक्रवार की रात बाइक सवार अपराधी महिला से सोने का चेन छीनकर फरार हो गये. घटना से भीड़-भाड़ वाले रिहायशी मार्केट में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी फरार हो गये, पर सेक्टर चार पुलिस को भनक तक नहीं लगी. घटना की सूचना पर पहुंचने के बाद सेक्टर चार पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में मशगूल हो गयी. ठीक दो दिन पहले बाइक सवार अपराधी ने हरला थाना क्षेत्र के वैशाली मोड़ मैदान के पास महिला से सोने का चेन छीन लिया था. एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि टाउन सर्किल में लगातार महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटना हो रही है. इसे रोकने के लिए टाउन डीएसपी आलोक रंजन को स्पेशल टास्क दिया गया है. आने वाले समय में टाउन सर्किल के थानेदारों की समीक्षा भी की जायेगी. हाल के दिनों में मोहनडीह स्नेचिंग गिरोह के सदस्य जेल से बाहर आये हैं. संभवतः घटनाओं के पीछे उसी गिरोह का हाथ हो. बहुत जल्द सारे मामलों को निष्पादित कर अपराधी को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version